भारी बारिश से गरीब परिवार के मकान कीएक हिस्से की दीवार ध्वस्त – सहयोग की अपील

Chhattisgarh Crimes शिखा दास

महासमुन्द छग क्राईम्स

 

जन्घोरा(पिथौरा)सरपंच ने वोट लिए पर नगदआर्थिक सहायता से किया इंकार गरीब श्रमिक को क्षतिग्रस्त मकान हेतु?

 

आधार कार्ड रायगढ़ दादर गांव का :डेढ़ वर्ष पूर्व ही आया है बालाराम जन्घोरा प्रधानमत्री आवास इस कारण नहीं मिला ; सचिव पुनीत सिन्हा

 

सरपंच विश्राम ठाकुर

उपसरपंच सचिव को भेजा हूं मैं बाहर हूं तात्कालिक मुआवजा का कोई प्रावधान नहीं। पंचनामा बना है सेवा केन्द्र में रहने से इंकार किया है/

 

 

पिथौरा तहसील के ग्राम पंचायत जंघोंरा में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक गरीब परिवार का आशियाना छीन लिया।

ग्राम जंघोंरा निवासी बालाराम चौहान पिता जनीराम चौहान का कच्चा मकान बारिश के दबाव से अचानक ढह गया। इस हादसे में मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

गनीमत रही कि घटना के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर मौजूद नहीं थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

 

बालाराम चौहान की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और बरसात के इस मौसम में उनके पास रहने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित मदद की उम्मीद जताई है।

 

साथ ही बालाराम चौहान ने ग्रामीणों व समाजसेवी संगठनों से भी सहयोग की अपील की है, ताकि उनके लिए अस्थायी आश्रय एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था हो सके।

 

 

सचिव

ने कहा कि मात्र डेढ़ वर्ष ही हुआ है रायगढ़ से आकर यहां बसे हैं इस कारण आवास का फायदा नहीं मिला आधार कार्ड की कॉपी भी संलग्न

!उपसरपंच को लेकर सचिव पुनीत सिन्हा ने कहा कि वो गये थे पंचनामा बना है। आज पटवारी छुट्टी में हैं / जघोरा पंचायत का आधार कार्ड नही है//

 

 

सरपंच विश्राम सिंह ठाकुर ने कहा मैं बाहर हूं सचिव उपसरपंच गये है

राजीव गांधी सेवा केन्द्र में फिलहाल रहने बोला गया है पर उसने मना कर दिया है /

 

ईंट मंगवा लिया हूं दीवाल उठा लूंगा बोला है सचिव से बाला चौहान ने /

 

स्थानीय लोगों ने भी शासन-प्रशासन से शीघ्र राहत और आवास मुहैया कराने की मांग की है।

अभी रायगढ़ का। आधार कार्ड है जघोरादीघेपुर का आधार बनने से आवास का फायदा मिलेगा पंचायत का कहना है//

 

 

*मुआवजा तो राजस्व से मिलेगा ऐसा सरपंच ने कहा

पर 500/से लेकर रू5000/तक के लिए भी उनकी व्यक्तिगत अक्षमता दिखीं

इंसानियत के नाते सरपंच क्यों नहीं दिये वोट तो डाला था बाला ठाकुर ने तो*//

Exit mobile version