रायपुर में बेटिंग-एप 777 से ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक आरोपी पकड़ाया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में बेटिंग-एप 777 से ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक आरोपी पकड़ाया है। सटोरिया महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच में पैसा लगवा रहा था। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। 1 अक्टूबर को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि बनियापारा गुरुकृपा कॉम्पलेक्स स्थित यश इलेक्ट्रानिक का संचालक अपने दुकान में सट्टा खिला रहा है।

 

वह महिला वर्ल्ड कप के न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोबाइल फोन में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। पुलिस ने आरोपी संजय करमचंदानी की दुकान में जाकर दबोच लिया।

 

इस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

 

पुलिस टीम को उसके पास रखें मोबाइल फोन को चेक करने पर महिला वर्ल्ड कप मैच के दौरान बेटिंग एप 777 एक्सचेंज के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करना मिला।

 

आरोपी के कब्जे से सट्टा संचालन में उपयोग होने वाले 2 नग मोबाइल फोन, नगदी रकम 5000, 3 नग एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस कीमत लगभग 45,000 रूपए जप्त किया गया है। आरोपी को जुआ प्रतिषेध एक्ट में अरेस्ट किया गया है।

Exit mobile version