छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह 4 बजे के करीब 1 करोड़ 50 लाख की चांदी की लूट हुई है। लुटेरों ने सराफा कारोबारी की कनपटी पर गन टिकाकर 86 किलो चांदी लूटकर भाग गए। वारदात के बाद CCTV कैमरे का DVR भी ले गए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक सराफा कारोबारी का नाम राहुल गोयल है, जो UP के आगरा के रहने वाले हैं। लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से कारोबारी और जेवरों के बारे में जानते थे। जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, शनिवार सुबह 2 नकाबपोश बदमाश गन लेकर सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस पहुंचे। यहां किराए के फ्लैट में रह रहे सराफा कारोबारी राहुल गोयल के दरवाजे को खटखटाया।राहुल गोयल ने जैसे ही दरवाजा खोला लुटेरों ने कनपटी पर गन टिका दिया।
इसके बाद लुटेरों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। कारोबारी के हाथ-पैर भी भी बांध दिए, फिर घर में रखे चांदी के जेवरों को लेकर भाग गए। जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का DVR भी ले गए।कारोबारी को शनिवार सुबह 11 बजे के करीब होश आया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद कैसे भागे लुटेरे
कारोबारी के मुताबिक जब उसे होश आया तो उसे घर से चांदी के जेवर गायब मिले। वह इधर-उधर देखा तो घर के पीछे के हिस्से पर रस्सी बंधी हुई थी। लुटेरे इसी रस्सी के सहारे पीछे के रास्ते से भागे हैं। लुटेरे कब भागे, उसे पता नहीं है। रुमाल के जरिए लुटेरों ने क्लोरोफॉर्म सुंघाया, जिसकी वजह से वह बेहोश था।
आगरा से आकर रायपुर में जेवर बेचते थे राहुल गोयल
सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि राहुल गोयल आगरा के रहने वाले हैं। यहां किराए के फ्लैट में रहते हैं। सदर बाजार में जेवरात बेचते हैं। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इससे सराफा कारोबारियों में डर का माहौल है।