रायपुर में गन प्वाइंट पर 1.29 करोड़ की चांदी की लूट की कहानी झूठी निकली

Chhattisgarh Crimesरायपुर में गन प्वाइंट पर 1.29 करोड़ की चांदी की लूट की कहानी झूठी निकली। खुद कारोबारी राहुल गोयल ने पूछताछ में ये बात कबूली है। आरोपी राहुल ऑनलाइन सट्टे में बड़ी रकम गंवा चुका था। वह चांदी के कारोबार में ब्रोकर था। वह उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है।

आगरा से चांदी का जेवर का ऑर्डर लेकर सप्लाई करवाता था और कमीशन पाता था। कंपनी भरोसा करके उधार में जेवर भेजती थी। सट्टे में रकम गंवाने के बाद राहुल को लगा कि झूठी कहानी बनाकर वह कंपनी का माल के पैसे देने से बच जाएगा और उसे सट्टे में हुए नुकसान की भरपाई भी हो जाएगी।

घटना शनिवार (4 अक्टूबर) की है। कारोबारी ने बताया था कि अज्ञात लोग उसके फ्लैट में घुसे, बेहोश कर हाथ-पैर बांधे और 86 किलो चांदी के जेवर लेकर भाग गए थे। व्यापारी ने पुलिस को ये भी बताया था कि अज्ञात लोग वारदात के बाद CCTV कैमरे का DVR भी ले गए।

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार का है। पुलिस आज इस मामले में खुलासा करेगी।

कारोबारी ने कहा था- बेहोश करके लूट

आरोपी राहुल गोयल ने FIR में झूठी कहानी बताई। उसने बताया ‘मैं मूल रूप से अलीगढ़ (यूपी) का रहने वाला हूं। रायपुर में मेरी शिवा ट्रेडर्स नामक कंपनी है। मैं आगरा की एक कंपनी के सीएफए के रूप में चांदी के जेवर लेकर रायपुर आता हूं और कारोबारियों को बेचता हूं।

इसके एवज में मुझे प्रति किलो 500 रुपए कमीशन मिलता है। दिवाली के लिए मैं 200 किलो चांदी रायपुर लाया था। उसमें से 100 किलो चांदी वापस आगरा भिजवा दिया। वहीं 14 किलो चांदी की बिक्री हो चुकी थी, जबकि 86 किलो चांदी का ऑर्डर बाकी था।’

दरवाजा खटखटाने की आवाज से नींद खुली

कारोबारी ने FIR में आगे बताया कि ‘शुक्रवार रात 11 बजे मैं खाना कर सो गया। रात करीब 3 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर नींद खुली। बाहर आया तो किसी ने मेरा नाम पुकारा और दरवाजा खोलने को कहा। मेरे पड़ोस में 2 कारोबारी आगरा के ही हैं। मैंने सोचा कि वे होंगे और दरवाजा खोल दिया।

बाहर दो नकाबपोश थे। उनमें से एक भीतर आया और सीधे कट्टा तान दिया। मैंने विरोध किया तो दूसरे ने चाकू से हमला किया और मुंह को रूमाल से दबा दिया। उसके बाद मैं बेहोश हो गया। सुबह 10 बजे आंख खुली तो मेरे हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर आया।

मेरे घर से 86 किलो चांद के जेवर लुटेरे लूटकर ले जा चुके थे। इस बारे में पड़ोसी को घटना बताई। लुटेरे बालकनी से रस्सी के सहारे उतरकर भाग गए। डीवीआर भी साथ ले गए।’ इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

सराफा कारोबारियों में था डर का माहौल

सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया था कि राहुल गोयल आगरा के रहने वाले हैं। यहां किराए के फ्लैट में रहते हैं। सदर बाजार में जेवरात बेचते हैं। लूट की वारदात से सराफा कारोबारियों में डर का माहौल है।

Exit mobile version