पुलिस को 2 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 4 बजे गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि जुड़ियान ग्राम भदार में कुछ लोग पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और छापा मारा। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन बृजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मुख्तार अली, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता और अर्जुन सिंह को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश और कुल 4480 रुपए जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 225/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।