गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक साल बाद फिर दुर्लभ सफेद भालू देखा गया

Chhattisgarh Crimesगौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक साल बाद फिर दुर्लभ सफेद भालू देखा गया है। यह भालू मरवाही वनमंडल के भाड़ी गांव की डोंगरी में नजर आया, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मरवाही अपने इस दुर्लभ सफेद भालू के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इससे पहले 2023 में भी यह भालू भाड़ी से सटे अंडी गांव के पास दिखा था।

वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, मरवाही में पाया जाने वाला यह सफेद भालू असल में एक स्लॉथ भालू है। इसका सफेद रंग किसी अन्य कारण से नहीं, बल्कि एक आनुवंशिक स्थिति ‘एल्बिनिजम’ के कारण है।

क्या होता है ‘एल्बिनिजम’

एल्बिनिजम एक जन्मजात स्थिति है, जिसमें भालू का शरीर मेलेनिन नामक वर्णक (पिगमेंट) नहीं बना पाता। यही मेलेनिन त्वचा और बालों को रंग देता है। मेलेनिन की कमी के कारण ही इस स्लॉथ भालू के बाल और त्वचा सफेद दिखाई देते हैं।