जानकारी के मुताबिक, दोपहर में सभी दोस्त खाना खाने के बाद आसपास घूम रहे थे। फिर शाम को डैम में नहाने उतरे। इसी दौरान आकाश गहरे पानी में चला गया। काफी देर तक दोस्तों ने उसकी तलाश की। लेकिन, जब वो नहीं मिला, तब घटना की जानकारी पुलिस और परिजन को दी गई।
आसपास तलाश करते रहे दोस्त, देर शाम पुलिस को दी जानकारी
आकाश कुदुदंड मिलन चौक का रहने वाला था। दोस्त सभी उसी मोहल्ले के थे। 2 अलग-अलग कार में सवार होकर 8-10 दोस्त घूमने निकले थे। जिस डैम में हादसा हुआ वह रतनपुर और कोटा के सीमावर्ती क्षेत्र कलमीटार के पास पड़ता है।
खबर मिलते ही रतनपुर और कोटा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आकाश की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन, अंधेरा बढ़ने के कारण रात में खोजबीन रोकनी पड़ी।
बुआ के बेटे के लिए घर पर थी पूजा
आकाश के बुआ के बेटे का मस्तूरी में एक सड़क हादसा हुआ था। सब कुछ ठीक होने के बाद घरवालों ने घर पर पूजा रखी थी। लेकिन, आकाश घरवालों को बिना बताए पूजा छोड़कर दोस्तों के साथ निकल गया। शाम करीब 6 बजे घर वालों को फोन पर आकाश के डैम में डूबने की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजन भी कलमीटार पहुंच गए।
दो बहनों में एक अकेला भाई था आकाश
इस घटना के बाद से पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रोक कर बुरा हाल है। वह दो बहनों में इकलौता भाई था। पढ़ाई के साथ-साथ वह ठेकेदारों के साथ सुपरवाइजर का काम करके घर के खर्च में भी मदद करता था।
पुलिस ने भैंसाझार डैम का दोनों गेट बंद कराया
सूचना मिलते ही रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक दूर तक बहने की आंशका जताई, जिस पर पुलिस ने अरपा भैंसाझार व नीचे कोनी बराज का गेट बंद कराया।
अब सोमवार सुबह कोटा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के गोताखोर डैम में युवक की फिर तलाश शुरू करेंगे।