गरियाबंद पुलिस को नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी सफलता मिली

Chhattisgarh Crimesगरियाबंद पुलिस को नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद-धमतरी-नुआपाड़ा डिवीजन में सक्रिय तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें एक पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं। तीनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में नागेश ने एक देशी हथियार के साथ सरेंडर किया, जबकि दो महिला नक्सली जैनी और मनीला भी शामिल हैं। ये तीनों पिछले 5 से 8 सालों से इलाके में सक्रिय थे और कई बड़ी माओवादी घटनाओं में शामिल रहे हैं। वे बड़े नक्सली लीडरों के करीबी सहयोगी के तौर पर काम करते थे। इन नक्सलियों ने सरकार की समर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण किया है। प्रशासन ने इसे नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कामयाबी बताया है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत अब तक इस इलाके में 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।