अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-सचिव और प्रदेश सह-प्रभारी विजय जांगिड़ 8 से 10 अक्टूबर तक तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे

Chhattisgarh Crimesअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-सचिव और प्रदेश सह-प्रभारी विजय जांगिड़ 8 से 10 अक्टूबर तक तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान वे रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार और बिलासपुर जिलों में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। “वोट छोड़ गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेंगे। पहला दिन (8 अक्टूबर 2025 – बुधवार)

 

सुबह 6:35 बजे विजय जांगिड़ नई दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे और 8:20 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

सुबह 11:30 बजे रायपुर से महासमुंद विधानसभा के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे पहुंचेंगे।

दोपहर 1:30 से शाम 4:00 बजे तक महासमुंद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और “वोट छोड़ गद्दी छोड़” अभियान में शामिल होंगे।

इसके बाद बलौदाबाजार प्रस्थान कर वहां भी अभियान में भाग लेंगे।

शाम 7:00 बजे बलौदाबाजार में रात्रि विश्राम रहेगा।

दूसरा दिन (9 अक्टूबर 2025 – गुरुवार)

 

सुबह 8:00 बजे बलौदाबाजार से बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11:00 बजे बिलाईगढ़ में “वोट छोड़ गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगे।

दोपहर 1:00 बजे बलौदाबाजार वापसी, दोपहर 3:30 बजे पलारी विधानसभा के लिए प्रस्थान और शाम 5:00 बजे तक अभियान में भागीदारी।

शाम 7:00 बजे रायपुर लौटकर विश्राम करेंगे।

तीसरा दिन (10 अक्टूबर 2025 – शुक्रवार)

 

सुबह 11:00 बजे रायपुर से बिलासपुर विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे।

दोपहर में बिलासपुर के कांग्रेस कार्यालय में “वोट छोड़ गद्दी छोड़” अभियान में शामिल होकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

शाम 5:00 बजे रायपुर लौटेंगे और 5:30 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Exit mobile version