छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 1 लाख 35 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। परिवार दशगात्र में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। मामला पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम बाघाडोला का है। दरअसल, नरेंद्र डेहरी (68) निवासी बाघाडोला खेती-किसानी का काम करता है। उनका बेटा मध्यप्रदेश के शहडोल में किसी फैक्ट्री में कार्यरत है। शुक्रवार की सुबह नरेंद्र अपनी पत्नी, बहू और नाती के साथ हमीरपुर स्थित भांजी के ससुर के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर में ताला लगाकर निकले थे। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जब वे लौटे, तो देखा कि घर के लोहे के गेट का ताला और कुंडी टूटी हुई थी। जेवरात, एटीएम कार्ड और दस्तावेज गायब
घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी और लॉकर खुले पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि लॉकर में रखे 1 लाख 35 हजार रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, बैंक दस्तावेज और एटीएम कार्ड गायब हैं।
गांव में की तलाश, पुलिस ने अपराध दर्ज किया
परिवार ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो कुछ लोगों ने घर के बाहर अनजान व्यक्तियों को खड़े देखा था। गांव स्तर पर खोजबीन के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो रविवार शाम को नरेंद्र डेहरी ने पुसौर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।