छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर की 2 भाईयो समेत 3 लोगों ने मिलकर हाथ-मुक्कों से जमकर पीटा। साथ ही उसके जेब में रखे 5 हजार रुपए लेकर भाग गए। घटना के बाद लैलूंगा थाना से कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने SP से मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
ग्राम पोतरा का रहने वाला प्रेम साय यादव 52 साल ने एसपी को लिखित में शिकायत की है। जिसमें बताया है कि वह शासकीय प्राथमिक शाला देवगुड़ीपारा पोतरा में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है।
सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे जशपुर जिला के ग्राम सुरंगपानी के रहने वाला अमन गुप्ता और उसका भाई सागर गुप्ता एक अन्य साथी के साथ स्कूल पहुंचे।
इसके बाद किसी बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। साथ ही शर्ट के पाॅकेट में रखे 5 हजार रुपए को लूट लिया। उसने बताया कि घटना को स्कूल की रसोइया और बच्चों ने देखा है। मारपीट से उसके शरीर में चोट आयी।
रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर एसपी को सौंपा आवेदन घटना के बाद पीड़ित लैलूंगा थाना पहुंचा जहां रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर मंगलवार को प्रेमसाय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।
जहां मंगलवार की देर शाम लैलूंगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
रुपए लेन-देन का मामला इस संबंध में पीड़ित प्रेम साय ने बताया कि उसका बेटा आरोपियों से रुपए लिया था। कितना लिया उसे पता कर रहा हूं। उसी बात को लेकर घटना घटित हुआ है। लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने की वजह से SP ऑफिस आना पड़ा।