बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोरंधा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष कुजूर को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने कोरंधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी, जो 11वीं कक्षा में पढ़ती है, को अप्रैल 2025 में ग्राम कोरंधा महुआटोली निवासी मनीष कुजूर (21) ने शादी का झांसा दिया था। आरोपी उसे अपने घर ले गया और लगातार शारीरिक संबंध बनाए।

शादी से इनकार के बाद युवती ने दर्ज कराई शिकायत

इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। जब उसने मनीष से शादी की बात की, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और उसे भगाने लगा। इसके बाद पीड़िता ने अपनी मां को पूरी बात बताई, जिसके बाद मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता की रिपोर्ट पर कोरंधा थाने में अपराध क्रमांक 32/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(2)(m) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान, आरोपी मनीष कुजूर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद, 8 अक्टूबर 2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।