छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक शराब दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में एक शराब दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने देर रात दुकान से शराब और नकदी चुराई थी, जिसमें से कुछ शराब उसने पी ली थी।

यह घटना 5 अक्टूबर की रात दानीटोला स्थित शराब दुकान में हुई थी। अज्ञात व्यक्ति ने छत तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और शराब व नकदी चुरा ली। शराब दुकान के सुपरवाइजर दुर्गेश सोनकर की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।

शराब चोरी मामले में युवक हिरासत में

पुलिस ने जांच के दौरान बरदीपारा गौठान के सामने निवासी 20 वर्षीय कृष्णा निर्मलकर को हिरासत में लिया। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को दुकान के अंदर से नकदी और शराब की बोतलें चुराते हुए देखा जा सकता है।

पूछताछ में आरोपी कृष्णा निर्मलकर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि चोरी की गई कुछ शराब उसने पी ली थी और नकदी खर्च कर दी थी। उसकी निशानदेही पर उसके घर से ‘व्हाइट रैबिट’ और ‘सेवन आवर्स’ ब्रांड की शराब की बोतलें तथा 1000 रुपये नकद बरामद किए गए।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।