बलरामपुर जिले में एक नवविवाहिता ने अपने मायके में सुसाइड कर लिया। 8 अक्टूबर को सरनाडीह गांव के पीपरपारा में अंजिल सिंह (21 साल) की लाश कुएं के हैंडल में लटकी मिली। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है अंजिल की शादी करीब एक साल पहले ग्राम महाराजगंज में हुई थी। वह कुछ समय पहले ही अपने ससुराल से मायके लौटी थी। बताया जा रहा है कि वह अपनी शादी से नाखुश थी और ससुराल में रहना नहीं चाहती थी।
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने सुबह जब अंजिल को कुएं में फांसी पर लटका देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना देर रात की हो सकती है।
बलरामपुर कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की विस्तृत विवेचना शुरू कर दी है।