महासमुंद
शिखा दास छग क्राईम्स
, 8/10/
नेशनल हाईवे-53 पर बड़ा दुखदाई सड़क हादसा
जाम पाली के पास कार पलटी
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत ✴️
धनबाद निवासी था परिवार
पिथौरा के समीपस्थ
हादसा आज सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ। मृतकों में एक महिला, एक बच्ची और एक लड़का शामिल हैं।
🔹 कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड नंबर की कार (JH 10 CJ 1511) धनबाद निवासी परिवार की थी।
यह परिवार किसी काम से चंद्रपुर आया हुआ था और वापसी में धनबाद लौट रहा था, तभी जामपाली के पास मवेशियों को बचाने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के वक्त स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य किया और पुलिस को सूचना दी।
🔹 मृत और घायल व्यक्तियों की पहचान
हादसे में कार सवार
श्यामा खान (32 वर्ष)
जरिन खान (9 वर्ष)
अफरीन खान (19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं आरिफ खान और सिद्दू खान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
दोनों घायलों को पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया।
🚓 पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
🕯️ स्थानीय लोगों ने इसे बेहद दर्दनाक हादसा बताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।