छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रजनीश श्रीवास्तव को नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रजनीश श्रीवास्तव को नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया है। वर्तमान में वे राज्य शासन में विधि एवं विधायी कार्य विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत थे। रजिस्ट्रार सूचना का अधिकार का देखेंगे काम

 

जारी आदेश के अनुसार, मनीष कुमार ठाकुर, जो अब तक हाईकोर्ट स्थापना में रजिस्ट्रार जनरल के रूप में कार्यरत थे, उन्हें रजिस्ट्रार (सतर्कता) के पद पर पदस्थ किया गया है।

 

जबकि, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार सतर्कता और सूचना के अधिकार के पद पर कार्यरत मंसूर अहमद को अब केवल रजिस्ट्रार सूचना का अधिकार का काम देखेंगे। माना जा रहा है कि यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन और विभागीय दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। हाईकोर्ट जज बनाए जाने की चर्चा

 

दरअसल, हाईकोर्ट में बेंच कोटे से जज बनाए जाने को लेकर चर्चा चल रही है। हाईकोर्ट में यह प्रावधान है कि बेंच कोटे से उच्च न्यायिक सेवा के अफसरों को वरिष्ठता के आधार पर हाईकोर्ट जज के रूप में प्रमोशन दिया जाता है।

 

जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट में बेंच कोटे से जज बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। नई पदस्थापना के बाद अब हाईकोर्ट के शीर्ष प्रशासनिक पद पर रजनीश श्रीवास्तव की जिम्मेदारी तय हो गई है। ऐसे में उनका नाम हाईकोर्ट जज की नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट के कॉलेजियम से तय होने की बात कही जा रही है।

Exit mobile version