इस बीच कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश 5 मिमी छोटेडोंगर में हुई। वहीं, सबसे अधिक तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है।
अक्टूबर में अब-तक 109% ज्यादा बरसा पानी
इस बार अक्टूबर माह में अब तक सामान्य से 109% अधिक बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर 8 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 28.3 मिमी वर्षा होती है और मानसून लौट चुका होता है, लेकिन इस बार अब तक 59.1 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।