छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा नगर पंचायत में 10 अक्टूबर की रात को हुई लगातार तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा नगर पंचायत में 10 अक्टूबर की रात को हुई लगातार तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नगर से गुजरने वाला नेशनल हाइवे-30 पूरी तरह पानी से भर गया है, जिससे सड़क तालाब जैसी दिख रही है। बारिश का पानी सीधे हाइवे से सटी दुकानों में घुस रहा है।

दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि उनका सामान भीग गया। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो अंदर तक पानी भरा देखकर वे हैरान रह गए। दुकान संचालकों का कहना है कि वे पिछले तीन वर्षों से इस समस्या के संबंध में नगर पंचायत को लिखित और मौखिक रूप से आवेदन दे चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

तेज बारिश से जलमग्न हाईवे और बाजार

नगरवासियों ने पानी से भरे हाइवे और दुकानों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती, जिससे सड़क पर लगातार जलभराव की समस्या बनी रहती है।

क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी ने भी इस स्थान का निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया था। हालांकि, इसके बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। लगातार बारिश और जलभराव से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है, और वे इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।