धमतरी नगर निगम में एक कर्मचारी पर कार्रवाई रोकने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ओम प्रकाश साहू ने महापौर रामू से इसकी शिकायत की है, जिसके बाद निगम के वायरमैन सुनील साळुंके को नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल, ओम प्रकाश साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके भांजे अमर चंद साहू और यामिनी साहू ने रामपुर वार्ड में सुखदेव सिन्हा का मकान और खुली जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर पहले से बनी बाउंड्रीवॉल जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी, जिसे रजिस्ट्री के बाद उन्होंने दोबारा बनवाया था।
निगम ने इस बाउंड्रीवॉल को मजदूर और जेसीबी मशीन के माध्यम से तुड़वा दिया था। इसके बाद, उन्होंने विधिवत परमिशन ली और शुल्क जमा करके बाउंड्रीवॉल का निर्माण फिर से करवाया। हालांकि, निगम ने दोबारा इसे तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया।
जानकारी लेने के लिए ओम प्रकाश साहू नगर निगम पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात सुनील साळुंके से हुई। साहू के अनुसार, साळुंके ने उन्हें बताया कि वह डिप्टी कमिश्नर पी.सी. सर्वा से उनका काम करवा देंगे और इसके लिए 25 हजार रुपए देने होंगे। शिकायतकर्ता ने उसी दिन कार्यालय परिसर के सामने 25 हजार रुपए सुनील साळुंके को दिए थे ताकि आगे की कार्रवाई रुक जाए।
इस शिकायत के बाद, नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरमैन सुनील साळुंके को नोटिस जारी कर दिया है। निगम इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहा है।