कोंडागांव जिले के केशकाल के सिदावंड जंगल में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव जिले के केशकाल के सिदावंड जंगल में एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। घटना में 21 वर्षीय अर्जुन शोरी घायल हो गया। वह जंगल में मशरूम तोड़ने गया था।

बारिश के मौसम में बस्तर के जंगलों में बड़ी मात्रा में मशरूम और बोड़ा मिलता है। स्थानीय लोग इन्हें तोड़कर बाजार में बेचते हैं। इससे उन्हें अच्छी आमदनी होती है।

जंगल में घूमते वक्त भालू ने किया हमला

अर्जुन अकेला जंगल में घूम रहा था। इसी दौरान अचानक भालू सामने आ गया। भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसके गले और हाथ में चोटें आई। खून से लथपथ हालत में वह किसी तरह अपने घर पहुंचा।

परिजन उसे तुरंत केशकाल अस्पताल ले गए। वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है। वन विभाग के कर्मचारी युवक की देखरेख कर रहे हैं।