बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने सिमगा नगर में आधुनिक सिटी सर्विलांस सिस्टम स्थापित किया है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव और कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस प्रणाली के तहत, सिमगा नगर के सभी प्रवेश द्वार और पूरा शहर अब 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा।
अपराधियों की पहचान और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से थाना सिमगा परिसर में 40 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 5 एएनपीआर (ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे और 35 फिक्स्ड कैमरे शामिल हैं। इस पूरे सिस्टम की स्थापना और निर्माण कार्य मात्र तीन महीने में पूरा कर लिया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत मकसद
SP भावना गुप्ता के निर्देशन में शुरू की गई इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। सिमगा नगर, जो रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर स्थित एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है, में प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है।
यह सर्विलांस सिस्टम संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
चौबीसों घंटे तैनात रहेंगी पुलिस
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने बताया कि यह प्रणाली कानून व्यवस्था बनाए रखने और हाईवे पर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर निगरानी रखने में सहायक होगी। सभी कैमरों की मॉनिटरिंग थाना सिमगा से की जाएगी, जहां पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे।