कमरे में दोनों के शव मिले
पड़ोसियों ने जब लंबे समय तक घर से कोई आवाज नहीं सुनी तो उन्हें शक हुआ। झांककर देखने पर उन्होंने पत्नी का शव खाट पर और पति का शव फंदे से लटकता हुआ देखा। इसकी सूचना तुरंत पसान थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की। थाना प्रभारी के अनुसार, घटना की पुष्टि हो चुकी है और सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है, जिसमें घरेलू विवाद, नशे की लत और मानसिक तनाव को मुख्य कारण माना जा रहा है।
मृतक दंपती के चार छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया। इस घटना के बाद गांव में गहरा शोक और सन्नाटा पसरा है।