हुक्का में मिली थी 0.50 प्रतिशत निकोटिन पुलिस ने रेड मारकर दो हुक्का पॉट, दो पाइप (काला और पीले रंग का), महाराजा कंपनी का फ्लेवर, अलादीन ब्रेनफीजर फ्लेवर, अफजल चीफ कमिश्नर, पान फ्लेवर एआई आयान कंपनी के दो पैकेट, स्टाश प्रो कोकोनट कोल और शीशा क्राउन कंपनी का रोल फाइल। सभी फ्लेवर में निकोटिन की मात्रा 0.50 प्रतिशत पाई गई।
संचालक के साथ आरोपी भी हुए गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में हुक्का बार संचालक के साथ ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नीरज सिंह (22) निवासी स्मृतिनगर, भिलाई, धनंजय साहू (25) निवासी चर्च के पास, दुर्ग, गगनदीप सिंह (27) निवासी बाबादीप सिंह नगर, सुपेला और संकेत धर्मकार (27) निवासी सिद्धार्थ नगर, दुर्ग है। सभी को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अवैध नशा नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।