दुर्ग जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार (16 अक्टूबर) सुबह 7:45 बजे की है। बताया जा रहा है युवक रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था। उसके कानों में इयरफोन लगे थे, जिसके कारण उसे ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ और वह चपेट में आ गया। घटना ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग की है। मृतक विष्णु यादव (22 साल) मजदूरी करने घर से निकला था। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। शव के कई हिस्से रेलवे लाइन पर बिखर गए थे। काम पर जाने टिफिन लेकर घर से निकला था

 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बालोद-दुर्ग रेलमार्ग पर M-869 नंबर खंभे के पास हुई। ट्रेन अंतागढ़ से रायपुर जा रही थी। मृतक विष्णु यादव विद्युत नगर के पास जोगी नगर का रहने वाला था, वह मजदूरी करता था।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था। उसके कानों में इयरफोन लगे थे, जिसके कारण उसे ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ। वह मजदूरी के करने टिफिन लेकर घर से निकला था।

 

चार्जर-केबल, टिफिन ट्रैक पर मिला

 

हादसे के बाद युवक का टिफिन और मोबाइल चार्जर केबल रेलवे ट्रैक के पास बिखरा हुआ मिला। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। शव के कई हिस्से रेलवे लाइन पर बिखर गए थे।

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। विष्णु यादव अपने माता-पिता के तीन बेटों में सबसे छोटा था। उसका परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। इस आकस्मिक घटना से परिवार सदमे में है।