कांकेर जिले के चारामा में एक बाइक खड़ी ट्रक से टकरा गई। नेशनल हाईवे-30 पर ये घटना 14 जुलाई को हुई। ग्राम सलना के रहने वाले साधुराम केशकाल जा रहे थे। तभी अंधेरे में उनकी बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई।
घटना चारामा थाना क्षेत्र की है। टक्कर के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि NH 30 पर ढाबों के पास अक्सर ट्रक ड्राइवर भोजन या आराम के लिए अपने वाहन खड़े कर देते हैं, अंधेरे में खतरा बड़ जाता है।
नियमित रूप से खड़े करते है गाड़ी
सड़क की ढलान को घटना का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। इस स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस नियमित रूप से हाईवे किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करती है और जवानों की तैनाती भी की जाती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।