रायपुर में सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म

Chhattisgarh Crimesशहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर देने वाली सफाईकर्मियों की हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई है। सभी सफाईकर्मी कल से अपने-अपने काम पर लौटेंगे। सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर रामकी ग्रुप को दिसंबर 2025 तक का समय दिया है। कर्मियों का कहना है कि अगर तय समय-सीमा के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे दोबारा हड़ताल पर जाएंगे।

दरअसल, 16 अक्टूबर को कर्मचारी कंपनी के दो डिपो में ताला जड़कर सीधे दलदल सिवनी डंपिंग यार्ड पहुंच गए थे। उनका कहना था कि उन्हें कई महीने से वेतन नहीं मिला है, ऊपर से कंपनी के सुपरवाइजर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

पहले भी मिला था आश्वासन, पूरा नहीं हुआ

कर्मचारियों का आरोप था कि इससे पहले भी उन्होंने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी, उस समय कंपनी प्रबंधन ने वेतन और काम के माहौल सुधारने का आश्वासन दिया था। लेकिन हड़ताल खत्म होने के बाद भी किसी भी मांग पर अमल नहीं हुआ।

गंदगी की मार झेल रहे लोग

इस हड़ताल का सीधा असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ा। कई इलाकों में कचरा नहीं उठाया गया। बता दें कि शहर की सफाई का जिम्मा रामकी ग्रुप के पास है।