बिलासपुर में अवैध रेत, ईंट और मिट्टी के परिवहन पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में अवैध रेत, ईंट और मिट्टी के परिवहन पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर विभाग ने औचक निरीक्षण कर आठ वाहन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई उप संचालक खनिज प्रशासन किशोर गोलघाटे के मार्गदर्शन में की गई।

खनिज विभाग ने खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसी क्रम में, 15 अक्टूबर को खनिज अमले ने कुदुदंड, मंगला, पाटबाबा और लोखड़ी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मंगला-पाटबाबा क्षेत्र में बिना वैध अभिवहन पास के रेत से भरे तीन ट्रैक्टर और मिट्टी-ईंट से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।

ये सभी चार वाहन सकरी पुलिस थाने की अभिरक्षा में रखे गए हैं। इसके बाद, 16 अक्टूबर को कोनी, निरतु, सकरी, रतनपुर और गढ़वट क्षेत्रों में भी निरीक्षण किया गया। गढ़वट क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली वाहन जब्त किए गए, जिन्हें रतनपुर पुलिस थाने की अभिरक्षा में रखा गया है।