
वन विभाग ने नेवरी वन परिसर में पौधारोपण, फेंसिंग और पौधा ढुलाई जैसे विभिन्न कार्य इन मजदूरों से करवाए थे। कार्य समाप्ति के चार महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें पूरा भुगतान नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार, केवल स्केटिंग कार्य का 50 प्रतिशत भुगतान ही किया गया है, जबकि अन्य कार्यों का पैसा अभी भी लंबित है।
मजदूरी न मिलने के कारण मजदूरों की आर्थिक परेशानी बढ़ गई है, खासकर दीपावली जैसे त्योहार नजदीक आने पर उनकी चिंता और गहरी हो गई है। मजदूरों ने वन विभाग कार्यालय पहुंचकर अपनी बकाया मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई, ताकि वे त्योहार ठीक से मना सकें।
इस मामले पर वन मंडल अधिकारी (DFO) ग्रीष्मी चांद ने मजदूरों को जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है।