बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने बाजार पहुंचकर स्थानीय कारीगरों से मिट्टी के दीये, ग्वालिन और धान की बाली से निर्मित फरी खरीदी

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने बाजार पहुंचकर स्थानीय कारीगरों से मिट्टी के दीये, ग्वालिन और धान की बाली से निर्मित फरी खरीदी। उन्होंने कारीगरों का उत्साह बढ़ाया और आसपास के कुम्हार परिवारों से उनके व्यापार और हालचाल की जानकारी ली।

बलौदाबाजार के रहने वाले बुधराम पांडे ने बताया कि दीयों की बिक्री अच्छी हो रही है। नगर

स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील

कलेक्टर सोनी ने कहा कि मिट्टी के दीये पूरी तरह से प्राकृतिक, पर्यावरण के लिए सुरक्षित और स्वच्छ विकल्प हैं। इनमें एक अद्वितीय पारंपरिक आकर्षण होता है, जो त्योहारों की वास्तविक भावना को दर्शाता है और हमारी सदियों पुरानी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।

उन्होंने लोगों से इस दीपावली पर मिट्टी के दीये खरीदने और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की, ताकि कुम्हारों और छोटे कारीगरों के परिवारों को आर्थिक मदद मिल सके।

सुरक्षा पहलुओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश

कलेक्टर ने नगर पालिका को स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पाद बेचने के लिए शहर में व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने और उनसे किसी प्रकार का टैक्स न लेने के निर्देश दिए।

इसके बाद कलेक्टर सोनी ने दशहरा मैदान में लगी पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने, अपने सामानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम, संपर्क केंद्र या समाधान सेल के नंबर पर संपर्क करने को कहा। उन्होंने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को बिजली वायरिंग सहित अन्य सुरक्षा पहलुओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम प्रकाश कोरी, एसडीओपी निधि नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।