बसंतपुर पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। जब्त बाइकों की अनुमानित कीमत लगभग 6.20 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को 17 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली थी कि ग्राम रूपपुर निवासी जगजीवन कुजूर और राजेश रवि चोरी की बाइक बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जगजीवन कुजूर को हिरासत में लिया। उसके पास से एक लाल-काली पल्सर बाइक मिली, जिसके वैध दस्तावेज वह प्रस्तुत नहीं कर सका।
गिरोह के सदस्य ने बाइक चोरी की बात कबूल की
कड़ाई से पूछताछ करने पर जगजीवन ने बाइक चोरी की बात कबूल की और अन्य चोरी की बाइकों और साथियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने राजेश रवि, सन्नी कुशवाहा, अनुराग यादव, सिया राम अगरिया, देवशरण, शिव चरण, राहुल प्रजापति, संदीप अगरिया और रंजन विश्वकर्मा सहित कुल 10 आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से 11 मोटरसाइकिलें बरामद
आरोपियों के कब्जे से बजाज पल्सर, यामाहा R15, टीवीएस अपाचे, हीरो पैशन प्रो और एचएफ डीलक्स जैसी विभिन्न कंपनियों की कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। जगजीवन ने बताया कि उसने चोरी की बाइकें अलग-अलग लोगों को बेची थीं, जिनसे ये बाइकें बरामद की गईं। सभी मोटरसाइकिलें गवाहों के सामने विधिवत रूप से जब्त की गई हैं।
जब्त बाइकों के संबंध में परिवहन कार्यालय और अन्य थानों को सूचना भेजी गई है, ताकि पूर्व में दर्ज अपराधों से उनका मिलान किया जा सके। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सोनी, उपनिरीक्षक रघुनाथ सिंह मरावी सहित 10 पुलिसकर्मी शामिल थे। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।