धमतरी जिले में 3 अलग-अलग जगहों में जुआ खेलते 17 आरोपी पकड़ाए

Chhattisgarh Crimesधमतरी जिले में 3 अलग-अलग जगहों में जुआ खेलते 17 आरोपी पकड़ाए है। जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 72 हजार 820 रुपए नकद, मोबाइल फोन और 6 बाइक जब्त की गई हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस अवैध जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष जिले में अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार तीन जगहों पर छापेमारी की। कही किराये के मकान में तो कही खुले में जुआ चल रहा था।

पहला मामला- 2 लाख का सामान जब्त

पहला मामला ब्रम्ह चौक स्थित रोशन गुप्ता के किराए के मकान की छत पर सामने आया। यहां पुलिस ने दबिश देकर 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। इनके पास से 22 हजार 550 रुपए नकद, 40 हजार रुपए कीमत के 9 मोबाइल फोन और 2 लाख रुपए कीमत की 6 बाइक जब्त की गईं, जिनका कुल मूल्य 2 लाख 62 हजार 550 रुपए है।

गिरफ्तार जुआरियों में राकेश गुप्ता (41, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी), इस्लामुद्दीन (54, सदर उत्तर वार्ड), सेदीप कोटवानी (39, आमापारा), साबिर अली (45, साल्हेवार पारा), रितेश जैन (38, रामबाग), मो. शरीफ खान (58, सदर उत्तर वार्ड), ललित निषाद (44, कोलियारी) और जियाऊल रहमान (44, आमापारा) शामिल हैं।

दूसरा मामला 5 हजार का सामान जब्त

दूसरा मामला रेलवे स्टेशन के पीछे खुले में जुआ खेलने का था। पुलिस ने पुराने ट्रक यूनियन के पास दबिश देकर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 5 हजार 240 रुपए नकद जब्त किए।

गिरफ्तार आरोपियों में राजेश बांधे (39, मकेश्वर वार्ड), जीमल खान (34, अधारी नवागांव), संत कुमार निर्मलकर (52, अधारी नवागांव), देवेंद्र बंजारे (35, टिकरापारा) और शंकर ध्रुव (63, गुजराती कॉलोनी) शामिल हैं।

तीसरा मामला- 4 जुआरी पकड़ाए

तीसरा मामला स्टेशन पारा क्षेत्र से सामने आया, जहां पुलिस ने दूसरी बार दबिश देकर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 5 हजार 30 रुपए नकद जब्त किए गए।

गिरफ्तार जुआरियों की पहचान टीकु यादव (33, स्टेशन पारा), सुक्कु (64, स्टेशन पारा), कृष्णा यादव (57, स्टेशन पारा) और अर्जुन सिंह (37, सिहावा चीक तेलीपारा) के रूप में हुई है।

कुल मिलाकर, पुलिस ने इस अभियान में 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कुल 2 लाख 72 हजार 820 रुपए नकद, मोबाइल फोन और वाहन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।