छ्त्तीसगढ़ के बस्तर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर लैंड स्लाइड हो गया

Chhattisgarh Crimesछ्त्तीसगढ़ के बस्तर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर लैंड स्लाइड हो गया है। चट्टान के टुकड़े पटरियों पर आ गए हैं। जिसकी वजह से रास्ता बंद है। वहीं रेलवे ने किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन पर चलने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम ट्रेन को रद्द कर दिया है।

दरअसल, रविवार (19 अक्टूबर) की सुबह उस इलाके में भारी बारिश हुई। जिससे करीब 4 बजे त्याडा-चिपुरूपल्ली के बीच लैंड स्लाइड हो गया। पटरियों पर चट्टान के टुकड़े गिर गए।

जिससे मालगाड़ी भी बीच रास्ते रुक गई। वहीं जब इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिली तो रास्ता क्लियर करवाने के लिए फौरन निकल गए।

अफसर बोले- दोपहर तक होगा मार्ग क्लियर

रेलवे अफसरों ने आज रविवार को इस मार्ग से चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी है। उन्होंने कहा कि असुविधा के लिए खेद है, लेकिन हमारी पूरी कोशिश है कि आज दोपहर तक मार्ग क्लियर कर दिया जाएगा।

Exit mobile version