छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक तोता पिंजरा से उड़ा तो परिवार में झगड़ा हो गया। घर में पाले तोते को खोजने की बात को लेकर बड़े भाई ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर भाभी से विवाद किया जिसके बाद छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है परिवार के सदस्यों ने उसे डंडे से भी मारा है, जिससे उसके पीठ, सिर, घुटने, दाहिने हाथ में चोट आई है। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
काफी खोजबीन की, पर तोता नहीं मिला
ग्राम टेरम का रहने वाला परमेश्वर बंजारे (36 साल) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वे लोग तीन भाई हैं और वह मंझला भाई है। सबसे बड़ा भाई ईश्वर बंजारे अपने घर में तोता को पालकर रखा है, जो शुक्रवार (17 अक्टूबर) को कहीं उड़कर भाग गया।
जिसे खोजने के लिए परमेश्चर घर से बाहर गया। उसने तोता की काफी खोजबीन की, लेकिन जब वह नहीं मिला, तो वापस घर लौट आया।
इस दौरान उसकी भाभी गीता बंजारे ने उससे तोता के बारे में पूछताछ की, तो परमेश्वर ने बताया कि तोता कहीं नहीं मिला। जिससे उसकी भाभी गुस्सा करते हुए तोता का खोजबीन नहीं किए जाने की बात कहने लगी।
इससे दोनों के बीच मामूली बहस शुरू हो गया। इतने में परमेश्वर का बड़ा भाई ईश्वर बंजारे, उसका बेटा हरिशंकर बंजारे और यशवंत बंजारे वहां पहुंचे।
परमेश्वर को लड़ाई कर रहे हो कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए तीनों ने मिलकर लात-घुसा से परमेश्वर की जमकर पिटाई शुरू कर दी।
भतीजा ने डंडे से पीटा
भतीजे यशवंत बंजारे ने घर में रखे डंडे से भी मारपीट की। इस दौरान परमेश्वर के पीठ, सिर, घुटने, दाहिने हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट पहुंची। मारपीट की घटना को देखकर परमेश्वर की पत्नी मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया।
थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया
जब किसी तरह मामला शांत हुआ, तो घायल परमेश्वर घरघोड़ा थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने मामले की सूचना पर आरोपी ईश्वर बंजारे, हरिशंकर बंजारे, यशवंत बंजारे के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।