रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 में आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान आदम अंसारी के रूप में हुई है, जिसने अपने पड़ोसी इकबाल अंसारी पर हमला किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आदम अंसारी (42 वर्ष, निवासी वार्ड 15, रामानुजगंज) का अपने पड़ोसी इकबाल अंसारी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले इकबाल के भाई के साथ भी आदम का झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर 07 अक्टूबर की रात इकबाल, आदम से झगड़े का कारण पूछने गया था।
गाली-गलौज के बाद किया हमला
बातचीत के दौरान आरोपी आदम अंसारी ने गाली-गलौज करते हुए इकबाल को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने लोहे की रॉड से इकबाल के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में इकबाल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया।
इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई
रामानुजगंज थाना पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 167/2025, धारा 296, 115(2), 351(3), 109 BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी आदम अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।