बलरामपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को बिहार के सासाराम से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 125 किलोग्राम गांजा की बरामदगी से जुड़े मामले में की गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह मामला 26 अगस्त 2025 की रात का है, जब ओडिशा के बालांगीर क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा एक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे बने विशेष चेंबर में छिपाकर सासाराम (बिहार) ले जाया जा रहा था। बलरामपुर थाना क्षेत्र के दलधोवा घाट में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके से 125 किलोग्राम गांजा बरामद किया था। इस मामले में ट्रैक्टर चालक अनुज कुमार, निवासी आदमापुर, सासाराम को 2 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
“एंड टू एंड” कार्रवाई के सख्त निर्देश
इस मामले में सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने “एंड टू एंड” कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक के. पी. सिंह के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया।
आरोपी को भेजा जेल
साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर टीम ने फरार आरोपियों की पहचान की। इसी क्रम में आरोपी ज्ञानचंद पासवान (उम्र 21 वर्ष, निवासी अदमापुर, रोहतास) को सासाराम से गिरफ्तार कर बलरामपुर लाया गया।
पूछताछ और साक्ष्य संकलन के बाद 18 अक्टूबर 2025 को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया है।
फरार की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस तस्करी में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक भापेंद्र साहू, उप निरीक्षक के. पी. सिंह, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी और आरक्षक दलसाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।