मोतीबाग के सामने स्थित सालेम इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को ईसाई समाज के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद और हंगामा हुआ

Chhattisgarh Crimesमोतीबाग के सामने स्थित सालेम इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को ईसाई समाज के दो पक्षों के बीच जमकर विवाद और हंगामा हुआ। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कुल 21 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

एक पक्ष से राजातालाब निवासी शशि वाघे, जो खुद को छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन की सचिव बता रही हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है। शशि वाघे ने आरोप लगाया कि नितिन लॉरेंस, जयदीप, राबिन्सन, राकेश जयराज, प्रीति यादव, रूपिका लॉरेंस, राहुल करीम, शुभवानी, यूएल, असीम विक्रम, बिशप सुषमा कुमार, सुबोध कुमार, गजेन्द्र दान सहित अन्य लोगों ने स्कूल परिसर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

वहीं, स्कूल की शिक्षिका प्रीति यादव ने दूसरे पक्ष यानी शशि वाघे, सपना जार्ज, अनवर अली, नीलिमा राबिंस, मोरिसन जार्ज, वैभव इफ्राइम और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बैग से पैसे गायब, मोबाइल तोड़ने का आरोप

शशि वाघे का कहना है कि 17 अक्टूबर की शाम जब वे स्कूल में अपना बैग लेने पहुंचीं, तब वहां प्रभारी प्राचार्य सपना जार्ज, अधिवक्ता वैभव इफ्राइम, अनवर अली और नीलिमा राबिंस पहले से मौजूद थे। तभी नितिन लॉरेंस समेत 20-25 लोग अचानक आ गए और उन्हें जमीन पर गिराकर बेइज्जत किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान बैग से रुपए गायब हो गए, मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया गया, वॉकिंग स्टिक से पीटा गया और नुकीली वस्तु से हमला करने की कोशिश की गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस, कई धाराएं लगाई गईं

सिविल लाइंस पुलिस ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 117, 131, 352, 351, 329, 191 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है।