ड्राइवरों का कहना है कि 3 महीने से पेमेंट नहीं दिया गया है। हर महीने 8 हजार रुपए सैलरी मिलता है। जो कि बहुत कम है। जिससे परिवार का गुजारा नहीं हो पाता। उनकी मांग है कि बकाया रकम फौरन दिया जाए और वेतन बढ़ाया जाए।
ड्राइवरों की मांगों को लेकर चल रही बैठक
हालांकि, इन मांगों को लेकर अस्पताल के सीएमएचओ चेंबर में ड्राइवरों के प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की बैठक चल रही है। ड्राइवरों के हड़ताल से राजनगर, पौराधार, बेहराबांध, कपिलधारा बिजुरी, लेदरी और सीएचएमओ जैसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित है।