छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में SECL हसदेव क्षेत्र के सभी एंबुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर हैं

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में SECL हसदेव क्षेत्र के सभी एंबुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर हैं। उन्होंने केंद्रीय अस्पताल परिसर गाड़ी खड़ी कर चाबी अधिकारी को सौंप दिया है।

ड्राइवरों का कहना है कि 3 महीने से पेमेंट नहीं दिया गया है। हर महीने 8 हजार रुपए सैलरी मिलता है। जो कि बहुत कम है। जिससे परिवार का गुजारा नहीं हो पाता। उनकी मांग है कि बकाया रकम फौरन दिया जाए और वेतन बढ़ाया जाए।

ड्राइवरों की मांगों को लेकर चल रही बैठक

हालांकि, इन मांगों को लेकर अस्पताल के सीएमएचओ चेंबर में ड्राइवरों के प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की बैठक चल रही है। ड्राइवरों के हड़ताल से राजनगर, पौराधार, बेहराबांध, कपिलधारा बिजुरी, लेदरी और सीएचएमओ जैसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित है।

Exit mobile version