छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार शाम बिजली के खंभे में चढ़कर स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान करंट लगने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। उसे फौरन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहगा की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत सोहगा में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए रविवार को ग्राम पंचायत टपकेला के छह मजदूरों को काम पर लगाया गया था। चालू लाइन में युवक स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रहे थे। स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान मनेश्वर टोप्पो (33) को करंट का झटका लगा और वह झुलस गया।
ठेकेदार ने कहा- यह मेरा ठेका नहीं
उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि युवकों को स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नवानगर के रहने वाले जवाहर गुप्ता ने बुलाया था। यह काम अंबिकापुर के पवन मित्तल के ठेके पर होना बताया गया। लेकिन पवन मित्तल ने अपना ठेका होने से इनकार किया है।
लापरवाही से गई युवक की जान
युवक चालू लाइन में काम कर रहे थे, जिसके कारण एक युवक को करंट लगा है। मामले में परिजनों का कहना है कि लापरवाही के कारण मुनेश्वर टोप्पो की मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।