इस बार महंगे हुए पटाखे, लेकिन कम नहीं हुआ क्रेज

Chhattisgarh Crimesदीपावली के मौके पर राजधानी रायपुर के पटाखा बाजार देर रात तक खुले रहे। लोग रात 11 बजे के बाद भी पटाखा खरीदने दुकानों में आते दिखे। कारोबारियों के मुताबिक, इस बार करीब 50 करोड़ से अधिक के पटाखे अकेले राजधानी रायपुर में बिके हैं।

जबकि इस पटाखों की कीमत में 10 से 20 तक इजाफा हुआ था। पूरे छत्तीसगढ़ में यह कारोबार 400 से 500 करोड़ रुपए तक होने का अनुमान है।

​15% महंगाई के बावजूद बंपर बिक्री

पटाखों के दाम में इस साल 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है, लेकिन ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। कारोबारियों ने बताया कि, ​पिछले साल 90 रुपए में मिलने वाला अनार इस बार 100 रुपए का हो गया है। वहीं 200 रुपए का बम पैकेट अब ₹230 में बिक रहा है।

स्काई शॉट्स की अच्छी खासी डिमांड रही है। ​बाजार में छोटे से लेकर बड़े सभी तरह के पटाखों की कीमतें बढ़ी हैं, इसके बावजूद खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ी।

रायपुर में 200 से अधिक लाइसेंस वाली दुकानें

राजधानी रायपुर में 200 से ज्यादा लाइसेंसधारी पटाखा दुकानें हैं। बिक्री में आए उछाल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ​शहर की बड़ी दुकानों में दीपावली पर 50 से एक करोड़ रुपए तक का कारोबार हो गया है।

​छोटी दुकानों ने भी आसानी से दस से बीस लाख रुपए का व्यापार किया है। ​पटाखों की बिक्री केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। प्रदेश के सभी गांवों और कस्बों तक कारोबार फैला हुआ है। ​लाइसेंसधारी के अलावा, छोटे गांवों में किराना दुकानों पर भी पटाखे बिक रहे हैं।

छोटे कारोबारियों ने भी पचास हजार तक का कारोबार किया

लाइसेंसधारी दुकानों के अलावा, रायपुर और अन्य शहरों में कई लोग बिना लाइसेंस के ठेलों पर और थोक में अवैध तरीके से भी पटाखों की बिक्री की है। इन छोटे कारोबारियों ने भी 50 हजार तक मुनाफा आसानी से कमाया है।