छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एक मामले में अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई, जबकि दूसरे हादसे में डंपर ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पहला हादसा तमनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार धौराभांठा निवासी राजकुमार यादव (32) सोमवार शाम अपनी बाइक से खुरूशलेंगा की ओर जा रहा था। रास्ते में पटेल फेब्रिकेशन के पास एक वाहन को साइड देने के दौरान उसने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में सड़क किनारे लगे बिजली पोल से जा टकराया।

सिर-जबड़े और हाथ-पैरों में आई चोटें

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राजकुमार के सिर, जबड़े और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और मामले में जांच शुरू की गई है।

लापरवाही से हुआ हादसा

दूसरी घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के छातामुड़ा चौक के पास हुई। बताया गया कि ग्राम तेलापाली निवासी वनमाली कांवड़िया (45) बाइक पर सवार होकर रायगढ़ आ रहा था। तभी चंद्रपुर की ओर से आ रहे डंपर ने तेज और लापरवाह रफ्तार में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

इससे वनमाली गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।