PM मोदी 1 नवंबर को करेंगे नई विधानसभा का उद्घाटन

Chhattisgarh Crimesप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान PM मोदी 1 नवंबर को नई विधानसभा का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जारी है। नए विधानसभा भवन की खासियत पर बात करें तो सीलिंग पर धान की बालियां उकेरी गई हैं।

बस्तर के शिल्पियों ने फर्नीचर बनाए हैं। एक ही सर्किल में मंत्रालय-संचालनालय और एसेंबली होगी। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आ सकते हैं। नए विधानसभा भवन के उद्घाटन की तैयारी में PWD के अधिकारी जुटे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन से एक रोचक तथ्य जुड़ा है। नए भवन का भूमि पूजन कांग्रेस सरकार में और निर्माण पूरा होने का काम भाजपा सरकार में हुआ है। 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के दौरान नई विधानसभा भवन की आधारशिला रखी गई थी।

इस अवसर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी वर्चुअल जुड़े थे। उस समय प्रदेश की पहली सांसद मिनी माता के नाम पर भवन का नामकरण करने का निर्णय लिया गया था।

वहीं, 2023 में भाजपा की सरकार आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। लगभग 5 साल बाद विधानसभा भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।