बिलासपुर में दिवाली त्योहार के दौरान कचरा फेंकने को लेकर जानलेवा हमला हुआ

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में दिवाली त्योहार के दौरान कचरा फेंकने को लेकर जानलेवा हमला हुआ है। त्योहार के अगले दिन ढाबा संचालक समेत 8-10 लोगों ने घर घुसकर पूर्व एल्डरमैन और उसके भाई को लाठी डंडे से खूब मारा। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि नाली की सफाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद यह लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गया। इसमें महिलाओं के साथ भी मारपीट हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पक्षों का बयान लिया है।

कचरा फेंकने को लेकर विवाद

बोदरी नगर पालिका परिषद के चकरभाठा कैंप के रहने वाले पूर्व एल्डरमैन राजकुमार यादव और पड़ोसी अनिल शर्मा के बीच दिवाली के दिए और कचरा फेंकने को लेकर सोमवार की शाम विवाद हुआ था।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद मामला शांत हो गया। फिर वो दिवाली त्योहार मनाने में व्यस्त हो गए। अगले दिन फिर बहस के बाद फिर मारपीट हो गई।

बदला लेने के लिए ढाबा संचालक को बुलाकर किया हमला

पूर्व एल्डरमैन राजकुमार यादव के भाई राजेंद्र यादव ने बताया कि पुराने विवाद पर मंगलवार (21 अक्टूबर) को अनिल शर्मा और आलोक शर्मा ने शेरे पंजाब ढाबा के संचालक पप्पू सरदार और उसके साथियों को बुलाया। जिसके बाद करीब 8-10 लोग मिलकर राजकुमार यादव के घर में घुस गए और मारपीट की।

लाठी-डंडे से किया हमला, दो घायल

इस दौरान पप्पू सरदार और उसके साथ आए लोगों ने राजकुमार यादव और राजेंद्र के साथ ही परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने लाठी-डंडे से महिलाओं पर भी हमला कर दिया। इस हमले में राजकुमार यादव और राजेंद्र यादव को घायल हो गए।

उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजकुमार यादव का आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं, इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version