बिलासपुर में दिवाली के दौरान जुआरियों ने एक फार्म हाउस को ठिकाना बनाया था, जहां पुलिस ने छापेमारी कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 69300 रुपए कैश, तीन कार और 10 मोबाइल बरामद किया गया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। दिवाली के दूसरे दिन थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से जानकारी मिली कि ग्राम लमेर में संतोष कश्यप के फार्म हाउस में जुआरियों का मजमा लगा है। जहां लोग ताश पत्ती से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। खबर मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी।
चारों तरफ से घेराबंदी कर पहुंची पुलिस
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी की। ताकि, जुआरियों को भागने का मौका न मिले। पुलिस वहां पहुंची तो जुआरी हार जीत का दांव लगा रहे थे। जिन्हें टीम ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर 69 हजार 300 रुपए और ताश की पत्तियां बरामद की गई। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इन जुआरियों को किया गिरफ्तार
बिलासपुर के इमलीपारा निवासी गिरीश कश्यप (50), तेलीपारा के उधो कश्यप (57), कुदुदंड के मनोज कश्यप (36), तेलीपारा के मिश्रीलाल कश्यप (70), कमलेश कश्यप (49), कश्यप कॉलोनी के चंद्रकांत शर्मा (56), तेलीपारा के संतोष कश्यप (47), राम पटेल (43), चांटीडीह के विजय सिंह ठाकुर (43) को गिरफ्तार किया गया है।