छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में क्रेशर खदान में एक युवक का शव मिला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में क्रेशर खदान में एक युवक का शव मिला है। सोमवार शाम वह स्कूटी लेकर घूमने निकला था।  पानी में तैरता हुआ शव मिला है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान ग्राम करूंमहू निवासी अंशुमान यादव (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कल शाम 5 बजे अंशुमान स्कूटी लेकर घूमने के लिए घर से निकला था। लेकिन रात करीब 8 बजे तक घर नहीं लौटा।

पानी में तैरता मिला शव

इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसके दोस्तों से पूछताछ की गई। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आज सुबह तलाश के दौरान क्रेशर खदान के पास उसकी स्कूटी लावारिस हालत में मिली। खदान की तलाशी लेने पर पानी में तैरता हुआ अंशुमान का शव मिला।

हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची। बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में डीएसपी प्रदीप सोरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।