छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन अंदरूनी घमासान और नाराजगी खुलकर सामने आने लगी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की सूची अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन अंदरूनी घमासान और नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। पार्टी के भीतर चल रही हलचल अब सोशल मीडिया के जरिए बाहर दिखने लगी है।

रायपुर जिले से जिलाध्यक्ष पद के दावेदार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने पोस्ट में ‘धोखा’, ‘गद्दार’ और ‘पीठ में छुरा’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

बता दें कि 15 अक्टूबर को NSUI और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रायपुर जिले के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडाधे से जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर लॉबिंग करने की शिकायत की थी। उन्होंने पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय पर श्रीकुमार मेनन के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया था।

अब पढ़िए क्या लिखा है मेनन ने?

श्रीकुमार मेनन ने अपनी पोस्ट में लिखा , “किसी ने कहा कि आप इतना धोखा कैसे सह सकते हो, धोखा वो भी अपने लोगों से। तो मैंने कहा धोखा तो नमकहराम और गद्दार करते हैं। जिनको हमने सब कुछ दिया, वही हमारी पीठ में छुरा भोंकते हैं।”

पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन सियासी संकेत साफ हैं। माना जा रहा है कि जिलाध्यक्ष पद को लेकर किसी अंदरूनी राजनीति या निर्णय से वे आहत हैं।

पोस्ट पर क्या बोले श्रीकुमार मेनन

जब दैनिक भास्कर ने श्रीकुमार मेनन से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि यह पोस्ट व्यक्तिगत भावना से जुड़ी है। पार्टी से इसका कोई संबंध नहीं है। मैं पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता हूं और पार्टी के हर निर्णय का सम्मान करता हूं।

पहले भी झलक चुकी है नाराजगी

श्रीकुमार मेनन से पहले कांग्रेस नेता शिव सिंह ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था -“रायपुर शहर अध्यक्ष के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब लग रहा है कि इंजीनियरिंग प्रोफेशन में लौटना पड़ेगा।” हालांकि, उन्होंने बाद में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और कहा कि उनका राजनीति छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।