बिलासपुर SECR जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया, जहां शराब और कबाब परोसी गई

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर SECR जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया, जहां शराब और कबाब परोसी गई। बर्थडे में पहुंचे अन्य अधिकारियों ने स्पोर्ट्स रिंग पर बैठकर खूब शराब पी और नॉनवेज बनाकर खाया। इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर खिलाड़ियों ने ऑब्जेक्शन लिया है।

खिलाड़ियों का कहना है कि जिस बॉक्सिंग रिंग की हम पूजा करते हैं, उसे अफसरों ने मयखाना बना दिया। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों के मेट के ऊपर मछली-चिकन रखा हुआ है। बताया जा रहा है बिना अनुमति के जोन के स्पोर्ट्स प्रभारी ने बर्थ-डे सेलिब्रेट किया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया था। इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में दोनों अफसरों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को बुलाया था।

इस मौके पर सभी ने मछली फ्राई और चिकन बनाया, जिसके बाद जमकर बीयर और शराब पी। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें भी क्लिक कराई, जिन्हें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

वायरल हो रही तस्वीरों में अधिकारी हाथ में शराब से भरी बोतल और गिलास दिखाते नजर आ रहे हैं। जिस पर खिलाड़ियों ने कमेंट किया है।

वायरल वीडियो पर खिलाड़ियों का कमेंट्स

रेलवे के एक खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर दैनिक भास्कर को फोटो शेयर किया है। उसने मैसेज में लिखा कि “खिलाड़ी जिस बॉक्सिंग रिंग की पूजा करते हैं, उसे खेल अधिकारियों ने मयखाना बना दिया। शराब पीने के बाद मौके पर नॉनवेज खाया।” स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के इस आयोजन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।

खिलाड़ियों के मेट को बनाया सेंटर टेबल

पार्टी के दौरान खेल अधिकारियों ने टेबल की जगह खिलाड़ियों के मेट का उपयोग किया। चारों तरफ कुर्सियां लगाई गईं और बीच में सेंटर टेबल की तरह मेट रख दिया। इसके ऊपर शराब से भरी गिलास, बीयर की बोतल और चखना रखा गया और घंटों तक पार्टी की गई।

पार्टी में बॉक्सिंग कोच भी शामिल

बॉक्सिंग रिंग में चल रही पार्टी में अलग-अलग खेलों के साथ बॉक्सिंग कोच नागू भी पहुंचे थे। इसके अलावा गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या, खिलाड़ी विकास ठाकुर और अन्य खेल विभाग के लोग पार्टी में शामिल थे।

सीनियर डीसीएम बोले- जांच कराई जाएगी

स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के शराब और कबाब पार्टी की वायरल तस्वीर को लेकर रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए है। यहां शराब पीना वर्जित है। इस तरह का कोई भी मामला सामने आने पर निश्चित रूप से इसकी जांच कराई जाएगी। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।