दुर्ग जिले के भिलाई में धनतेरस के दिन सुने मकान में चोरी हुई है। ग्राम नेवई भाठा का रहने वाला साहू परिवार त्योहार मनाने अपने गृहग्राम बालोद गया था। जिसके बाद 2 नाबालिगों ने घर घुसकर टीवी, गैस सिलेंडर, सिलाई मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, कटर मशीन और चांदी की बिछिया चुरी ली मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर लेकर संप्रेक्षण गृह पुलगांव भेज दिया गया है।
घर पर ताला लगाकर गांव गया था परिवार
पुलिस के मुताबिक, ग्राम नेवई भाठा के रहने वाले द्रोणाचार्य साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 15 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 4 बजे अपनी पत्नी ऐश्वर्या साहू के साथ अपने घर में ताला लगाकर ग्राम कांदुल, जिला बालोद चले गए थे।
17 अक्टूबर की रात 11 बजे से 18 अक्टूबर की सुबह 7 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सिलाई मशीन, टीवी, गैस सिलेंडर, दो कटर मशीन, दो मिक्सर ग्राइंडर और चार नग चांदी की बिछिया चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 23 हजार रुपए बताई गई। संदेह के आधार पर दो नाबालिगों को लिया हिरासत में
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 328/2025, धारा 331(4), 305(a), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने कई सूत्रों और मुखबिरों की मदद से दो अपचारी बालकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि चोरी का सामान आपस में बांट लिया गया था।
दोनों ने चोरी का सामान बांटा आधा-आधा
जांच में पता चला कि अपचारी बालक 1 के पास टीवी, गैस सिलेंडर, कटर मशीन और चांदी की बिछिया थी, जबकि अपचारी बालक 2 के पास सिलाई मशीन, मिक्सर ग्राइंडर और कटर मशीन थी।
पुलिस ने दोनों के बयान के आधार पर धारा 23(2) साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरंडम तैयार किया और दोनों से चोरी गया सामान जब्त कर लिया।
इसके बाद 21 अक्टूबर को दोनों अपचारी बालकों को रात साढ़े 9 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर संप्रेक्षण गृह पुलगांव जिला दुर्ग भेज दिया गया। 48 घंटे के अंदर दोनों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि चोरी के प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर दोनों अपचारियों को गिरफ्तार कर चोरी गया समस्त सामान बरामद कर लिया गया है।
अपचारी बालकों से अन्य वारदात के संबंध में भी पतासाजी की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में अब गश्त और अधिक बढ़ाने की मांग भी की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।