पूजा स्पेशल ट्रेनों में 650 से अधिक सीटें खाली. दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, नागपुर, यलहंका (बेंगलुरु), सुल्तानपुर, हजरत निज़ामुद्दीन और जयनगर सहित कई प्रमुख रूटों पर चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर 2025 तक विभिन्न फेरों में संचालित हैं। 18 नवंबर को सबसे अधिक सीटें उपलब्ध हैं, कुल 650 से अधिक खाली सीटें हैं। रेलवे ने बताया कि यात्रियों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कंफर्म सीटें मिलेंगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक होगी।
पूजा स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और बर्थ की उपलब्धता 22 अक्टूबर 2025 की स्थिति के अनुसार है। वर्तमान में सीटों की उपलब्धता जरुरी देखे
दिए गए नंबर 22 अक्टूबर रात तक के हैं। हमारी सलाह है कि आपको ट्रैवल प्लान करने के दौरान रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (IRCTC) या PNR पूछताछ प्रणाली पर अपनी यात्रा की सही तारीख डालकर वर्तमान में सीटों की उपलब्धता की जांच करनी चाहिए।