छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य और व्याख्याताओं के तबादलों की नई सूची जारी की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य और व्याख्याताओं के तबादलों की नई सूची जारी की है। जारी सूची में 3 शिक्षकों के स्थानांतरण शामिल हैं।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रांसफर नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत की गई हैं। विभाग ने सभी शिक्षकों और प्राचार्यों से अपेक्षा जताई है कि वे नए स्थानों पर समय पर कार्यभार संभालें।

ट्रांसफर सूची शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जहां शिक्षक अपने नाम और नए पोस्टिंग स्थान की जानकारी देख सकते हैं।

इधर से उधर किए गए व्याख्याता

सूची के मुताबिक, बस्तर के टी संवर्ग नेगानार शासकीय स्कूल में पदस्थ प्राचार्य सालिक राम पचौरी को बस्तर के कोलावल विकासखंड बकावण्ड भेजा गया है।

वहीं, गौरेला में पदस्थ व्याख्याता रूपा दीक्षित का ट्रांसफर बिलासपुर कर दिया गया है। इसके अलावा, चारामा में पदस्थ एलबी की व्याख्याता रूना साहू को कांकेर के भिलाई विकासखंड भेजा गया है।

Exit mobile version