दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर के बर्थडे सेलिब्रेशन और शराब-चिकन पार्टी पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। गुरुवार (23 अक्टूबर) को छुट्टी के दिन भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
कोर्ट ने रेलवे जोन के महाप्रबंधक से शपथपत्र के साथ जवाब मांगा है। साथ ही पूछा है कि मामला सामने आने पर दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।
बता दें कि दैनिक भास्कर ने बिलासपुर SECR जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने अपना बर्थ-डे सेलिब्रेशन में शराब और चिकन पार्टी की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसे हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। केस की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया था। इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में दोनों अफसरों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को भी बुलाया।
इस मौके पर सभी ने मछली फ्राई और चिकन बनाया, जिसके बाद बॉक्सिंग रिंग में ही जमकर बीयर और शराब पी। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें भी क्लिक कराई, जिन्हें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वायरल हो रही तस्वीरों में अधिकारी हाथ में शराब से भरी बोतल और गिलास दिखाते नजर आए। जिस पर खिलाड़ियों का कहना था कि जिस बॉक्सिंग रिंग की हम पूजा करते हैं, उसे अफसरों ने मयखाना बना दिया।
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों के मेट के ऊपर मछली-चिकन रखा हुआ है। बताया जा रहा है बिना अनुमति के जोन के स्पोर्ट्स प्रभारी ने बर्थ-डे सेलिब्रेट किया था।
खिलाड़ियों के मेट को बनाया सेंटर टेबल
पार्टी के दौरान खेल अधिकारियों ने टेबल की जगह खिलाड़ियों के मेट का उपयोग किया। चारों तरफ कुर्सियां लगाई गईं और बीच में सेंटर टेबल की तरह मेट रख दिया। इसके ऊपर शराब से भरी गिलास, बीयर की बोतल और चखना रखा गया और घंटों तक पार्टी की गई।
पार्टी में बॉक्सिंग कोच भी शामिल
बॉक्सिंग रिंग में चल रही पार्टी में अलग-अलग खेलों के साथ बॉक्सिंग कोच नागू भी पहुंचे थे। इसके अलावा गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या, खिलाड़ी विकास ठाकुर और अन्य खेल विभाग के लोग पार्टी में शामिल थे।
हाईकोर्ट ने GM से शपथपत्र के साथ मांगा जवाब
हाईकोर्ट में दिवाली अवकाश चल रहा है। इसके बाद भी चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने इस जनहित याचिका की सुनवाई की। इस दौरान डिवीजन बेंच में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा।
जिस पर कोर्ट ने महाप्रबंधक को अगली सुनवाई की तारीख से पहले विधिवत शपथ पत्र के रूप में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, जिसमें ऐसी जांच के परिणाम और दोषी अधिकारियों के खिलाफ प्रस्तावित या की गई कार्रवाई का उल्लेख करना होगा।